Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Shiba Inu की कीमत में दिखी बड़ी बढ़त

Gimli इथेरियम व्हेल के बारे में कहा गया है कि यह अधिकतर SHIB पर ही दांव लगाता है और शिबा इनु इसकी सबसे बड़ी होल्डिंग है




CoinMarketCap का डेटा बताता है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आ रहे सुधार के मद्देनजर शिबा इनु ने पिछले 24 घंटों में अपनी कीमत में काफी सुधार किया है. पिछले 24 घंटों में शिबा इनु की कीमत में 3.32% की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने के समय पर भारतीय  एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, शिबा इनु की कीमत में 8.89% की बढ़त आ चुकी थी और यह ₹ 0.000919 पर ट्रेड कर रहा था. सप्ताह की शुरुआत में भले ही पूरी क्रिप्टोमार्केट समेत शिबा इनु को नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन पिछले दो दिनों से टोकन लगातार हरे रंग में नजर आ रहा है. 


 क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आ रहे सुधार का असर शिबा इनु पर भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में काफी बढ़त आई है. एक दिन पहले भी शिबा इनु की कीमत (Shiba Inu Price) में हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई थी.



Shiba Inu की कीमत में आ रही इस बढ़ोत्तरी का कारण शिबा इनु व्हेल्स का एक्टिव हो जाना भी बताया जा रहा है. WhaleStats की रिपोर्ट कहती है कि बीते पिछले कुछ घंटों के भीतर 2 इथेरियम व्हेल्स ने 534 खरब शिबा इनु टोकन खरीदे हैं. यह खरीद तीन बड़े ट्रांजैक्शन में की गई है. Gimli नामक इथेरियम व्हेल ने इसमें 1.87 खरब शिबा इनु टोकन एक ही ट्रांजैक्शन में खरीदे हैं. इनकी कीमत 19 लाख डॉलर से अधिक बताई जा रही है. Gimli व्हेल टॉप इथेरियम व्हेल्स में 248वें रैंक पर आता है. 

Post a Comment

0 Comments