रेलटेल आईपीओ :आपने भी किया है सब्सक्राइब ,तो जाने इन आसान तरीको से चेक करे शेयर अलॉटमेंट
रेलटेल आईपीओ: निवेशकों के लिए अपने आईपीओ के लिए शानदार प्रतिक्रिया के बाद, राज्य के स्वामित्व वाली इंफोरशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी इफ्रास्ट्रक्टर प्रोवाइडर रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) की तरफ से आने वाले हफ्ते में आईपीओ शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। अलॉटमेंट के आईपीओ बेसिस को अंतिम रूप देने का काम २३ फ़रवरी को होगा और प्रॉस्पेक्ट्स में दिए गए शेडूल के अनुसार ,शेयर को24 फरवरी के आसपास एलिजिबल इन्वेस्टर्स के डीमैट अकॉउंट में जमा कर दिया जायेगा ।
वही जिन निवेशकों को शेयर्स नहीं मिलेंगे ,उनका पैसा २४फरवरी को वापस कर दिया जायेगा । जबकि २६ फरवरी से शेयर्स का कारोबार शुरू हो जायेगा । अगर आपने भी रेलटेल के आईपीओ को सब्सक्राइब किया था , तो आसान स्टेप में आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ पर अपने आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है ।
1 - साईट पर पहुंचने के बाद आईपीओ (रेलटेल कोर्पोरशन ऑफ़ इंडिया ) को सेलेक्ट ।
2 - अगर आप अप्लीकेशन नम्बर सिलेक्ट करते हैं, तो NON-ASBA या ASBA को सिलेक्ट करे और अप्लीकेशन नम्बर फिल करें,DPID/ क्लाइंट ID केस में ंNSDL /CDSL को सिलेक्ट करें और DPID और क्लाइंट ID दर्ज करें,पैन के मामले में पैन नंबर दर्ज करे ।
3 - इसके बाद कैप्चा बॉक्स के ठीक ऊपर हरे रंग में दिए गए नम्बर एन्टर करे औरआईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
इसके अलावा आप BSE की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस देख सकता है। इश्यू टाइप (इक्विटी ) और इश्यू नाम (रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ),अप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालेंऔर आखिर में आईपीओ अलॉटमेंट स्टैट्स जानने के लिए सर्च बटन पर क्लीक करे ।
बता दे की IRFC आईपीओ के बाद भारत सरकार की और से दूसरे पब्लिक इश्यू रेलटेल कारपोरेशन को 16 -18 फरवरी ,2021 के दौरान 42.2 गुना सब्सक्राइब किया गया गया था। 819 करोड़ रूपये का आईपीओ सरकार की तरफ से बिक्री के लिए एक कम्पलीट ऑफर और वित्त वर्ष 2021 के लिए निर्धारित डिसइनवेस्टमेंट प्रोग्राम का एक हिस्सा था ।
0 Comments
thanks for your visit.