Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो दिन में 45 फीसदी रिटर्न,RailTel के शेयर में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल

 

लिस्टिंग के बाद RailTel में लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट लगा है.RailTel Corporation of India Ltd के IPO में पैसे लगाने वाले निवेशकों को मोटी कमाई हो रही है.

RailTel Corporation of India Ltd के IPO में पैसे लगाने वाले निवेशकों को मोटी कमाई हो रही है. लिस्टिंग के बाद RailTel में लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट लगा है. दो कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को करीब 45 फीसदी रिटर्न मिला है.कंपनी के CMD पुनीत चावला ने इस साल कारोबार में और अच्छी ग्रोथ की जताई उम्मीद जताई है. उन्होंने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देने का दिया भरोसा भी दिया.

कंपनी कई बड़े प्रोजेक्ट पर कर रही  है काम Company is working on many big projects
कंपनी की ऑर्डर बुक 4000 करोड़ की है और ये लगातार बढ़ रही है. रेलवे सिग्निंग प्रोजेक्ट के नए प्रोजेक्ट कंपनी को मिलने शुरू हुए हैं और आने वाले दिनों में इसमें और ऑर्डर मिलने की संभावना है. वहीं कंपनी होटल मैनेजमेंट सिस्टम और ई ऑफिस प्रोजेक्ट पर भी तेजी तेजी से काम कर रही है. कंपनी ट्रेन कंट्रोल सिस्टम जैसे लम्बे समय के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है.


निवेशकों को मिलेगा अच्छा डिवीडेंट Investors will get good dividend
कंपनी के CMD के मुताबिक पिछले साल कंपनी ने अपने निवेशकों को कुल 68 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया. इस साल कंपनी की आय बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा डिविडेंड मिल सकता है.

Post a Comment

0 Comments