Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रिप्टो करेंसी की कीमतों मे तेजी

 

बिटकॉइन 4% बढ़त के साथ 47,583 डॉलर के पार पहुंची, कार्डानो की कीमत में 10% की बढ़त



  • क्रिप्टो करेंसी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार हुआ   
  • डॉगकॉइन की कीमत में साल 12 हजार पर्सेंट की तेजी आई थी

क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त तेजी आई है। लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमत 4% की बढ़त के साथ 47,583 डॉलर पर पहुंच गई है। जबकि कार्डानो 10.13% की बढ़त के साथ 2.18 डॉलर पर पहुंच गई है।

बिनांस कॉइन की कीमत 2.94%

क्रिप्टो की अन्य करेंसी में बिनांस कॉइन की कीमत 2.94% बढ़ी है। यह 410 डॉलर पर कारोबार कर रही है। डॉगकॉइन की कीमत में 6.46% की बढ़त हुई है। यह 0.29 डॉलर पर कारोबार कर रही है। पोलकाडॉट की कीमत 5% से ज्यादा बढ़ी है। यह 22.85 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

24 घंटे में इसकी कीमतों में अच्छी तेजी

क्रिप्टो की इन करेंसीज की कीमतों में तेजी से ग्लोबल लेवल पर इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में इसमें 4.33% की बढ़त आई है। कुल वोल्युम पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो करेंसी का 108 अरब डॉलर रहा है। इसमें अकेले 46% हिस्सा बिटकॉइन का है।

एक हफ्ते में 52% तक की तेजी

एक हफ्ते की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्सआरपी की कीमत बढ़ी है। इसमें 52% की तेजी आई है। बिटकॉइन में इसी समय 10% की तेजी रही है। इसका मार्केट कैप 89.41 हजार करोड़ डॉलर है। अप्रैल में इसकी कीमत 47 लाख रुपए से घटकर मई में 22 लाख रुपए रह गई थी। इथरियम की कीमत 11% बढ़ी है। बिनांस कॉइन की कीमत एक हफ्ते में 18% जबकि डॉगकॉइन की कीमत एक हफ्ते में 37% बढ़ी है। यूनिस्वैप की कीमत 12.64% बढ़ी है।

डॉगकॉइन सबसे ज्यादा चर्चित रही

इस साल डॉगकॉइन सबसे ज्यादा चर्चित करेंसी रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इसमें खरीदारी की बात कही थी। इस साल इस करेंसी में 12 हजार पर्सेंट की तेजी आई थी। मई में यह अपने उच्चतम भाव पर पहुंच गई थी। उस समय यह मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी में शामिल हो गई थी। हालांकि मई के बाद से यह एक तिहाई नीचे भाव पर कारोबार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments