Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या है आपके पोर्टफोलियों में शामिल,उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के दम पर 1 साल में 900% भागा ये शेयर

 Prince Pipes and Fittings के शेयर में पिछले 1 साल में 900 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की तरफ से लगातार उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की खबरें आती रही हैं जिसका असर इस शेयर पर दिखा है।





24 मई को इस स्टॉक ने 794 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ। प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स (Prince Pipes and Fittings) 31 दिसंबर 2019 को अपना आईपीओ लेकर आई थी जिसका इश्यू प्राइस 178 रुपये था। इस स्टॉक ने मई 2020 में 75 रुपये का निचले स्तर छूआ था। तब से इस शेयर में 946 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।



31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में Prince Pipes की रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी की बढ़त के साथ 761 करोड़ रुपये रही है जो कि इसके पिछले साल के चौथी तिमाही में 431 करोड़ रुपये पर रही थी।



वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे मे सालाना आधार पर 246 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह  97  करोड़ रुपये रही है।


रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि  लागत ऑप्टिमाइजेशन पर फोकस, प्रचालन क्षमता में सुधार ,एग्री और प्लम्बिंग सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ को देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी  Prince Pipes अच्छा प्रदर्शन करेगी।


रिलायंस सिक्योरिटीज  का अनुमान है कि अगले 2- 3 सालों में कंपनी की आय, एबिटडा और मुनाफे में  जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14 फीसदी, एबिटडा में भी सालाना आधार पर 14 फीसदी और मुनाफे में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज फर्म  Edelweiss Research का कहना है कि कंपनी का परफॉर्मेंस कफी जबरदस्त रहा है जिसकी वजह से वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 के ईपीएस अनुमान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments