Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिटकॉइन आसमान पर ,फिर किस क्रप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करे?




 बिटकॉइन की कीमत 51000 डॉलर के ऊपर पहुच गयी है, और निवेशकों को इसकी कीमत ज्यादा लग रही है।जिसकी वजह से निवेशक ऐसे क्रिप्टोकरेंसी तलाश रहे जिसमे निवेश किया ज सके।भाव बढ़ने पर अच्छा मुनाफा कमाया ज सके ऐसे पर दांव लगाना चाहते है।

विश्व मे करैप्टोकरेंसी का बाज़ार 1.54 लाख करोड़ डॉलर के पर पहुच चुका है। इसमें चाहे बिटकॉइन का सबसे अधिक योगदान हो और वह सबसे लोकप्रिय करैंसी हो,पर वह अकेली आभासी मुद्रा नही है।

रिपल यह ब्लॉकचैन पर आधारित करैप्टोकरेंसी नही है । इसका ज्यादातर इस्तमाल बड़ी कंपनियां करती है,जिन्हें भारी भरकम लेन देन करना होता है।

इथिरियम बाजार पंजीकरण के अनुसार यह दूसरी सबसे बड़ी क्रप्टोकर्रेंसी है। इसे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित विकरन्द्रीकृत  ओपन सोर्स ब्लॉक चैन की मदद से बनाया गया है।ईथर असल मे इथिरियम ब्लॉक चैन की  करैप्टोकरेंसी है।

लाइटकॉइन यह बिटकॉइन का हल्का और ज्यादा रफ्तार वाला रूप  है। इसे बिटकॉइन के सोर्स कोड पर ही बनाया गया है।इसलिए इसमें और बिटकॉइन में काफी समानता है।असल मे इसे कम लेन देन के लिए तैयार किया गया था और रोजमर्रा के इस्तेमाल से काफी अच्छी है ।

बाजार में उपलब्ध है बहुत से करैप्टोकरेंसी

अनुमान के अनुसार , विश्व मे इस वक्त 6000 से ज्यादा क्रिप्टो चलन में है और आभासी मुद्राओं के बाजार में उनकी हिस्सेदारी 34 फीसदी के करीब है।बिटकॉइन की सफलता के बाद बहुत सारी क्रप्टोकर्रेंसी बाजार में उतरी गयी है।बिटकॉइन के बाद शीर्ष 5 क्रप्टोकर्रेंसी  एरिथियम,  टीथर , सुशि और Cordono है। रिप्पल और लाइट कॉइन भी काफी समय से इस लिस्ट में जुड़े हुए है और दोनों अभी आस पास ही है।


Best App for trade in cryptocurrency-link below

https://wazirx.com/invite/nh9hshza

Disclamer: Trade on your own Risk.

Post a Comment

0 Comments