Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इन दाे कंपनियाें काे मिली सेबी से IPO की इजाजत, अगले महीने आएंगे शेयर, जानें दाेनाें कंपनियाें के बारे में सबकुछ

साल 2020 में कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए हैं. इन सभी IPO ने निवेशकों को मालामाल किया है. इसी को देखते हुए इस साल(2021) भी करीब 24 कंपनियों ने SEBI के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया है.  






नई दिल्ली. इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि आईपीओ (IPO) का चलन भारत में अब तेजी से बढ़ता जा रहा है.पिछले साल भी विभिन्न कंपनियाें के कुल 16 आईपीओ लॉन्च हुए थे, जिससे कंपनियों ने करीब 31,000 करोड़ रुपए जुटाए. इधर शनिवार काे सेबी (SEBI) ने दो और कंपनियाें काे आईपीओ की इजाजत दे दी. उम्मीद की जा रही है कि मार्च के शुरूआत में दाेनाें कंपनियों के शेयर भी मार्केट में आ जाएंगे. यह कंपनियां है लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स (Laxmi Organics) और एमटीएआर टेक्नाेलॉजिस (MTARTechnologies).


लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश ईश्यू (fresh issue) ताे प्रमोटर येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये की बिक्री का प्रस्ताव है. ताे वहीं एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 40 लाख शेयर जारी करने और प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 82,24,270 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है. वैसे भी इस साल बाजार का पॉजिटिव मूड देखते हुए कंपनियां पहली छमाही में आईपीओ लाने का प्लान बना रही हैं. करीब 24 कंपनियों ने SEBI के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया है. 


लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स


मुंबई स्थित रसायन निर्माता कंपनी हैजिसने 1992 में एसिटालडिहाइड और एसिटिक एसिड के निर्माता के रूप में शुरू किया थाजाे भारत में एथिल एसीटेट के सबसे बड़े निर्माता के रूप में परिवर्तित हो गया है. कंपनी फ़्लोरोस्पेशल्टी केमिकल्सवर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्सप्लांट और मशीनरी की खरीदकुछ बकाया के पुनर्भुगतानमौजूदा इकाइयों को अपग्रेड करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए एक विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए नए इश्यू आय का उपयोग करेगी. 




Post a Comment

0 Comments