Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Gold Rate: 8 महीने में सबसे सस्ता हुआ सोना, इस साल 4000 रुपए गिरी कीमत, निवेश का शानदार मौका

 

Gold rate: पिछले छह दिनों से लगातार सोने की कीमत में गिरावट आ रही है. इस साल अब तक सोने की कीमत में 4000 रुपए और पिछले छह महीने में यह 10 हजार रुपए सस्ता हो चुका है. अगस्त में सोना 56200 रुपए के स्तर तक पहुंच गया था.

इस साल अब तक सोने की कीमत में 4000 रुपए की गिरावट आ चुकी है.

Gold Rate: पिछले एक सप्ताह से लगातार सोने की कीमत (Gold rate today) में गिरावट आ रही है. कीमत में जारी गिरावट के कारण इसका भाव (Gold rate 8 months low) पिछले आठ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है. इस सप्ताह MCX पर सोना 46126 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. अगस्त 2020 में यह 56200 के स्तर तक पहुंच गया था. इस तरह पिछले छह महीने में इसकी कीमत में 10 हजार रुपए की गिरावट आई है. यानी पिछले छह महीने में यह उच्चतम स्तर से 9 फीसदी और सालाना आधार पर इसमें 8 फीसदी (4000 रुपए) की गिरावट आई है.

MCX पर अप्रैल डिलिवरी वाला सोना इस सप्ताह 64 रुपए की तेजी के साथ 46190 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जून डिलिवरी वाला सोना 21 रुपए की तेजी के साथ 46316 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में इस सप्ताह सोना तेजी के साथ बंद हुआ. अप्रैल डिलिवरी वाला सोना इंटरनेशनल मार्केट में 8.35 डॉलर की तेजी (+0.47%) के साथ 1,783.35 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. गुरुवार को सोना 45,807 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Silver Latest Price Today

MCX पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी 420 रुपए की तेजी के साथ 68914 रुपए के स्तर पर बंद हुई. उसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी 392 रुपए की तेजी के साथ 70023 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी में इस सप्ताह के आखिरी दिन तेजी देखी गई. मार्च डिलिवरी वाली चांदी 0.294 डॉलर की तेजी (+1.09%) के साथ 27.37 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत में 723 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 67,370 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68,093 रुपए प्रति किलो था.

शेयर बाजार और सोना दोनों में गिरावट

बता दें कि 52 हजार का आंकड़ा छूने के बाद शेयर बाजार में भी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स 434 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले चार दिनों में सेंसेक्स में 1265 अंकों की गिरावट आई है. शेयर बाजार में बिकवाली की शुरुआत हो चुकी है. दूसरी तरफ सोने की कीमत में भी गिरावट आ रही है.. यह अपने 8 महीने के न्यूनतम स्तर पर है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी, डॉलर में मजबूती, नए स्टिमुलस पैकेज की संभावनाओं और कोरोना वैक्सिनेशन प्रोग्राम में तेजी के कारण सोने की कीमत पर दबाव बढ़ा हुआ है. CapitalVia Global Research Limited के क्षितिज पुरोहित ने कहा कि सोने में 45600-45800 के बीच निवेश किया जा सकता है. इसके लिए स्टॉपलॉस 44500 रुपए होगी. हालांकि इसकी संभावना कम है.

Post a Comment

0 Comments