Latest

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस सप्ताह देश की टॉप-10 में आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ घटा, केवल Reliance और SBI को हुआ फायदा

 

टॉप-10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बढ़त दर्ज की. सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में हुई.




शेयर बाजार में गिरावट के चलते देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 1.23 लाख करोड़ रुपए घट गया. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई. शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बढ़त दर्ज की. सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में हुई और इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपए घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपए रह गया.

इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,964.99 करोड़ रुपए घटकर 8,47,754.65 करोड़ रुपए रह गया. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 16,146.38 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 14,273.56 करोड़ रुपए की कमी आई. एचडीएफसी का मूल्यांकन 9,408.05 करोड़ रुपए घटकर 4,92,908.61 करोड़ रुपए रह गया, जबकि इंफोसिस के मूल्यांकन में 7,735.21 करोड़ रुपए की कमी हुई.इधर जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार इस सप्ताह किसी बड़ी घरेलू घटना के अभाव में वैश्विक रुझानों का अनुसरण करेंगे और अनुमान है कि इस दौरान बाजार की चाल सीमित दायरे में रहेगी. विश्लेषकों ने बताया कि मासिक डेरिवेटिव सौदों को काटने के चलते उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि घरेलू बाजार इस सप्ताह किसी भी बड़ी घरेलू घटनाओं के अभाव में वैश्विक रुझानों से निर्देशित होंगे.’ 52 हजार का आंकड़ा पार करने के बाद लगातार चार कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1265 अंकों की गिरावट आई है.

Post a Comment

0 Comments